TODAY छत्तीसगढ़ / बिलासपुर, 26 सितम्बर । छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार तड़के बिलासपुर और रायपुर में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। बिलासपुर में ईडी की टीम ने मीनाक्षी ट्रेडर्स के संचालक सुल्तानिया ब्रदर्स के क्रांतिनगर स्थित निवास सहित उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी की।
कोल स्कैम से जुड़ी जांच में तेज हुई कार्रवाई
ED की टीम स्थानीय पुलिस बल के साथ सुबह अचानक यहां पहुंची और दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के पीछे कोयला व्यापार से जुड़े अहम दस्तावेज जुटाने की कोशिश है। सूत्रों के मुताबिक, सुल्तानिया ब्रदर्स के अलावा कई अन्य व्यवसायी और राजनेता भी जांच के दायरे में हैं।
इधर, राजधानी रायपुर में भी ईडी की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी है। माना जा रहा है कि छापेमारी का सीधा संबंध चर्चित कोल स्कैम से है। ईडी की प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि संगठित गिरोह बनाकर कोयला कारोबार से जुड़े अनियमित लेन-देन किए गए हैं। इसी कड़ी में संदिग्ध व्यवसायियों और औद्योगिक संस्थानों को टारगेट किया जा रहा है। ईडी की इस कार्रवाई से प्रदेश में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े नाम इस जांच की जद में आ सकते हैं।
