बिलासपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले की 06 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना आगामी 03 दिसंबर को कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में होगी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। इसी सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने आज मतगणना स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी, सभी रिटर्निग अधिकारी मौजूद थे।
---------------------
आप यहाँ क्लिक करके सीधे वाट्सअप नंबर पर भी पहुँच सकते हैं और प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते हैं।
