जयपुर । TODAY छत्तीसगढ़ / राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा, "मेरा आग्रह सभी मतदाताओं से है, विशेषकर नए मतदाताओं को कहूंगी कि जोरदार तरीके से वोट डालें." प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सी.पी. जोशी ने कहा, "लोकतंत्र का ये महापर्व है इसलिए सभी मतदाता को अपना मत का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि आपका एक मत सत्य, न्याय और सद्भाव का प्रतीक होता है, सुशासन का प्रतीक होता है."
लोकतंत्र के महोत्सव में मैंने अपनी भागीदारी निभाई।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 25, 2023
आप भी जाएँ और मतदान करें।
ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!#MeraJhalawar #VoteKar pic.twitter.com/1dXoH8SvVt
इससे पहले राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा, "करीब 3 लाख लोग पोलिंग पार्टी में लगे हुए हैं। 1.73 लाख पुलिसकर्मी भी मतदान कार्य में लगे हैं. मतदाताओं में उत्साह है. मैं राजस्थान के लोगों से अपील भी करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और मतदान करें.
TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
