सरगुजा । TODAY छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने आज एक बड़ा बयान दिया है जिसको लेकर सियासी हलकों में चुनाव परिणाम से पहले ही तरह-तरह के सवालों को जन्म देना शुरू कर दिया है। टीएस सिंहदेव ने आज खुलकर कहा कि अब वे भविष्य में कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका निष्ठा से निर्वहन करते रहूंगा। यह बयान सिंहदेव ने आज अंबिकापुर समेत दूसरे चरण के मतदान की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से हुई अनौपचारिक चर्चा के दौरान दिया।
टीएस सिंहदेव ने हर बार की तरह मुख्यमंत्री कौन के सवाल पर नपातुला जवाब दिया। जब सिंहदेव से पूछा गया कि अगर चुनावी नतीजे पक्ष में आये तो प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा ? इस सवाल के जवाब पर टीएस सिंह देव ने कहा कि प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा यह पार्टी हाईकमान तय करेगा। इसके साथ ही डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बड़े आत्मविश्वास के साथ दावा किया कि प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ कांग्रेस की फिर से सरकार बनने जा रही है ।
