Slider

बुजुर्ग पेंशनर के साथ मारपीट करने वाले एडीशनल डायरेक्टर पोस्टल का तबादला

 Additional Director Postal A, who assaulted an elderly pensioner in his own room. Of. Singh was successful in getting the transfer done with the connivance of the officers. Singh was promoted to the junior category pay scale only yesterday.


रायपुर ।
  TODAY छत्तीसगढ़  /  बुजुर्ग पेंशनर के साथ अपने ही कक्ष में मारपीट करने वाले एडीशनल डायरेक्टर पोस्टल ए. के. सिंह अफसरों की मिलीभगत से तबादला कराने में सफल रहे। सिंह कल ही कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत किए गए थे।
एके सिंह ने यह बवाल बुधवार को दोपहर किया था। उसके बाद मामला गोल बाजार पुलिस में दर्ज किया गया है। इससे पहले की पुलिस जांच शुरू होती, सिंह आला अफसरों के वरदहस्त से तबादला कराने में सफल रहे। पदोन्नति के बाद मप्र सर्किल स्थानांतरित सिंह को वरिष्ठ डाक अधीक्षक शहडोल पदस्थ किया गया है। यह आदेश शुक्रवार शाम जारी किया गया था। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सिंह की रिलीविंग हुई या नहीं। न होने की स्थिति में सोमवार को रिलीव हो सकते हैं। पुलिस को अभी जांच शुरू करने का मौका भी नहीं मिलेगा और सिंह रिलीव होकर रवाना हो जाएंगे। डाकघरों में किसी छोटे कर्मचारी के ऐसे व्यवहार या शिकायत मात्र पर निलंबन या चार्ज शीट देने वाले अफसर अपने साथी को बचाने नियमों को ताक पर रख छोड़े हैं।

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की माँग, सिंह को गिरफ्तार करें  - 

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ ने रायपुर के जयस्तंभ चौक स्थित सर्किल आफिस में रिटायर पोस्टल कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले अधिकारी को तुरंत गिरप्तार करने की मांग की है।

एक संयुक्त विज्ञप्ति में पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, महामंत्री अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर, आर जी बोहरे ने बताया है कि राजातालाब रायपुर निवासी गंज उप डाक घर से सेवानिवृत पेंशनर वी एन यादव अपने पेंशन कार्ड को अपडेट कराने तथा मासिक पेंशन राशि के विलम्ब से भुगतान होने को लेकर जय स्तंभ मुख्य डाक घर गए थे। वहां एकाउंट अफसर के पद पर प्रभारी अधिकारी के रूप में सेवा दे रहे एडिशनल डायरेक्टर एके सिंह से बातचीत कर रहे थे। बातचीत में बहस के दौरान अधिकारी अचानक भड़क गए और जूता लेकर बुजुर्ग पेंशनर के साथ मारपीट किया है। इस कृत्य की पेंशनर्स महासंघ घोर निन्दा करता है। इस घटना पर बुजुर्ग पेंशनर ने गोल बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त अधिकारी के विरुद्ध अभी तक जांच के बहाने कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पुलिस कार्यवाही में जानबूझकर विलम्ब कर रहा है। जिसके कारण अधिकारी के हौसले बुलंद हैं।

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने बुजुर्ग पेंशनर के साथ मारपीट करने वाले अधिकारी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है और कार्यवाही में विलम्ब होने पर दीवाली के तुरन्त बाद मुख्य डाक घर के सामने प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया है।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com