विश्व कैडेट चैंपियनशिप में भारत के हाथों बड़ी सफलता लगी है. भारत की महिला खिलाड़ी प्रिया मलिक ने हंगरी में आयोजित की जा रही इस चैंपियनशिप में महिलाओं के 75 किलोग्राम भारवर्ग स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. प्रिया ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
विश्व कैडेट चैंपियनशिप में भारत की प्रिया मलिक ने जीता गोल्ड
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
रविवार, जुलाई 25, 2021
TCG
News
रविवार, जुलाई 25, 2021
TODAY छत्तीसगढ़ / हंगरी / मीरबाई चानू ने शनिवार को ही टोक्यो ओलिंपिक-2020 में भारत को रजत पदक दिलाकर नया इतिहास इतिहास रच दिया था. अब प्रिया मलिक की सफलता ने देश को गर्व करने का एक बड़ा मौका दिया है. भारत की पहलवान प्रिया मलिक ने हंगरी में हो रही विश्व कैडेट चैंपियनशिप (World Cadet Wrestling) में गोल्ड मेडल जीत लिया है.TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

