Slider

सिलगेर मामला : मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल से वर्चुवल बात की, विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया

TODAY
 छत्तीसगढ़  / 
बीजापुर / आज बीजापुर के सिलगेर में पिछले 25 दिनों से आंदोलनरत ग्रामीणों से मुख्यमंत्री  भुपेश बघेल ने वर्चुअल के माध्यम से बात की जिसमे ग्रामीणों ने आंदोलन के मामले को लेकर मुख्यमंत्री के सामने खुल कर अपनी बात रखी और सभी तथ्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। पीड़ितों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की इसके साथ ही ग्रामीणों ने गांव में विकास के लिए भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी। ग्रामीणों की बातें सुन कर मुख्यमंत्री ने कहा ये घटना दुःखद है। इस मामले को लेकर सरकार गंभीर है।  इस तरह घटना नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा जांच में आप सभी सहयोग करें। आप लोगों से बातचीत आगे भी जारी रहेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रभावित गांव के विकास हेतु करोड़ो रूपये की राशि स्वीकृत कर वर्चुअल के माध्यम से भूमि पूजन किया जिसमे बिजली पानी, सड़क, स्कूल, अस्पताल, छात्रावास निर्माण के काम शामिल हैं ।
आपको बता दें कि सिलगेर में पिछले 25 दिनों से अधिक समय तक ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहा जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सरकार ने साँसद व विधायक संहित 9 सदस्यी जांच दल ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए गठित किया था ।  जांच दल ने धरना स्थल जाकर ग्रामीणों से चर्चा कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंप दी है।
आज के औपचारिक कार्यक्रम के दौरान बस्तर साँसद दीपक बैज,बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी,जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,लालू राठौर,अजय सिंह ठाकुर जिला प्रशासन के अधिकारी सहित कुछ प्रमुख जनप्रतिनिधि व समाज प्रमुख एवं आंदोलन कर रहे ग्रामीणों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

                                                    
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com