महाराष्ट्र: मुंबई में भारी बारिश होने के बाद कई जगह सड़कों पर जलभराव हो गया है। तस्वीरें सायन क्षेत्र से हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2021
मानसून आज मुंबई पहुंच गया है। pic.twitter.com/nehbhqGZND
मानसून की पहली दस्तक, जमकर भीगे मुम्बईकर
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
बुधवार, जून 09, 2021
TCG
News
बुधवार, जून 09, 2021
TODAY छत्तीसगढ़ / मुंबई / महाराष्ट्र के मुंबई में बुधवार की सुबह मॉनसून ने अपनी पहली दस्तक दे दी है. यहां मॉनसून तय वक़्त से दो तीन पहले पहुंच गया है. कई इलाक़ों में तेज़ तो कई इलाक़ों में रुक रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मॉनसून की पहली बारिश मुंबई में हो रही है, इसके अलावा आज से लेकर 12 जून के बीच मुंबई, पुणे और कोंकण के कई इलाक़ों भारी बारिश की चेतावनी दी है. बारिश के बाद एहतियातन मुंबई के निचले इलाक़ों में बीएमसी कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

