COVID 19 : 77 मरीजों की मौत, साढ़े तीन हजार नए मरीज मिले, सर्वाधिक 290 मरीज सरगुजा जिले में
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
मंगलवार, मई 25, 2021
TCG
News
मंगलवार, मई 25, 2021
TODAY छत्तीसगढ़ / रायपुर / राज्य में मंगलवार को कुल 3 हजार 506 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 290 अकेले सरगुजा जिले के हैं। आज छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 77 मरीजों की मौत हुई वहीँ 9 लाख 56 हजार 715 संक्रमित मरीज मिले। केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के इन आंकड़ों के मुताबिक आज शाम तक 16 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 12723 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज कुल 7 हजार 443 मरीज डिस्चार्ज हुए। छत्तीसगढ़ में अब तक 8 लाख 87 हजार 518 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 56,474 है। राज्य में जिलेवार मरीजों की संख्या इस प्रकार है - रायपुर- 209 , दुर्ग- 67, राजनांदगांव- 83, बालोद- 84, बेमेतरा- 38, कवर्धा- 35, धमतरी- 92, बलौदाबाजार- 169, महासमुंद- 118, गरियाबंद- 51, बिलासपुर- 123, रायगढ़- 238, कोरबा- 87, जांजगीर- 234, मुंगेली- 142, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 81, सरगुजा- 290, कोरिया- 235, सूरजपुर- 276, बलरामपुर- 236, जशपुर- 172, बस्तर- 111, कोंडागांव- 69, दंतेवाड़ा- 63, सुकमा- 53, कांकेर- 74, नारायणपुर- 24, बीजापुर- 51 अन्य राज्य- 1 हैं।
