TODAY छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ सरकार गोबर खरीदने वाली दुनिया की पहली ऐसी योजना चला रही है जिसके सफल क्रियान्वयन की एक तस्वीर बिलासपुर जिले के ग्राम गनियारी में देखने को मिली । गोधन योजना की सफलता अब टुकनी से कूदकर ठेले तक आ पहुंची है। तस्वीर कहती है कि जल्द ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बदलाव दिखेगा साथ ही चौक-चौराहों पर वक्त काटते बेरोजगार युवा और बुजुर्ग हाथ में ताश की पत्तियों की जगह टुकनी या फिर इसी तरह के ठेलों पर गोबर समेटे खरीदी केंद्र की तरफ बढ़ते नज़र आएंगे।
TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
आपको बता दें कि लोक महापर्व हरेली के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांकेतिक रूप से गोबर खरीद कर देश की अपनी तरह की पहली गोधन न्याय योजना की शुरुआत की। इस योजना में सरकार पशुपालकों से दो रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीद रही है । गोठानों में जैविक खाद तैयार की जाएगी जिसे सरकारी संस्थाएं आठ रुपये किलो के भाव से खरीदेंगी। योजना का उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देने के साथ कृषि लागत में कमी और भूमि की उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी है। सरकार इस योजना से पर्यावरण में सुधार के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी बड़े बदलाव की उम्मीद कर रही है।

