TODAY छत्तीसगढ़ / जिला मुख्यालय के ग्राम लगरा में स्थित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी [RTO] के दफ्तर के बाहर बना ये प्रसाधन स्वच्छता अभियान के साथ-साथ टॉयलेट प्रेम की कहानी बयान करता है। आम जनता की सुविधाओं के लिए बनाया गया ये प्रसाधन साफ़-सफाई के अभाव में कितना खूबसूरत नज़र आ रहा है इसकी एक बानगी ये तस्वीरें बता रहीं हैं। हाँ इन तस्वीरों से स्वच्छता अभियान की बदबू आपकी नाक तक नहीं पहुंचेगी, उसके लिए आपको आरटीओ दफ्तर जाना होगा। यहां दिन भर में सैकड़ों लोग सरकारी काम-काज की बदहाल व्यवस्था से निपटने पहुँचते हैं ऐसे में उन्हें प्रसाधन के इस हाल से भी दो-चार होना पड़ता है लिहाजा सब कुछ खुले में करती पब्लिक करे भी तो क्या करे। हालात देखकर साफ़ कहा जा सकता है की यहां महीनों से सफाई नहीं हुई, मवेशियों के अलावा मानव मल जहां-तहाँ बिखरा पड़ा है। इस हाल पर साहब की नज़र नहीं क्यूंकि स्वच्छता अभियान की झाड़ू उन्होंने सरकारी कागजों में लगा कर साफ़-सफाई का नारा बुलंद कर रखा है।
जहां एक ओर सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत जनप्रतिनिधि सड़कों पर और सरकारी अफसर-कर्मचारी दफ्तरों में झाडू लगाते नजर आ जाते हैं, वहीं सरकारी दफ्तारों के भीतर झाकने पर स्थिति विपरीत नज़र आती है। जबकि,खास बात यह है कि साहब के टॉयलेट में सभी व्यवस्थाएं सही हैं और सफाईकर्मी भी उनका विशेष ध्यान रखते हैं। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें -
