Slider

TODAY छत्तीसगढ़  / कुदरत के आँगन से अपना हिस्सा बटोरते ग्रामीण बच्चे, दरअसल इन दिनों खेतों में लगी धान की फसल किसान काट रहा है। फसल कटाई के बाद किसान धान लेकर घर चला जाता है लेकिन खेत में धान की कुछ बालिया पड़ी रह जाती हैं जिस पर पक्षियों के साथ-साथ गाँव के बच्चों का हिस्सा होता है जो उसे बीनकर पहले इकठ्ठा करते हैं फिर गाँव के ही साहूकार को देकर कुछ 'खाई' का इंतज़ाम कर लेते हैं। इसे 'सिला' बीनना भी कहते हैं । यह तस्वीर कोटा [बिलासपुर] क्षेत्र के ग्राम मोहनभाठा से ली गई है जहां फसल कटाई के बाद कुछ बच्चे धरती के आँचल में बिखरा अपना हिस्सा बटोरने पहुंचे थे।
TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें 
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com