[TODAY छत्तीसगढ़] / ब्राह्मण युवा आयाम बिलासपुर द्वारा कश्मीर में शहीद हुए वीर जवानों को देवकीनंदन चौक पर मोमबत्ती जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। ब्राह्मण युवा आयाम के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिन्द्र उपाध्याय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकियों द्वारा कश्मीर के पुलवामा में किये गए कायरतापूर्ण हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं शहीद जवानों के परिजनों को भगवान संबल प्रदान करे इस दुःख की घडी में शहीद जवानों के परिजनों के साथ पूरे भारत की जनता है उद्धबोधन के पश्चात देवकीनंदन चौक में मोमबत्ती जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से रविन्द्र उपाध्याय, ज्योतिन्द्र उपाध्याय, उदयन शर्मा,अनिल शर्मा, आकाश शास्त्री, अभिषेक चौबे,नीरज पाण्डेय, रितिक पाण्डेय,केशव शुक्ला, शुभम पाठक, अलोक जोशी, ऋषभ शर्मा, सूर्यप्रकाश मिश्रा, कौस्तुभ शर्मा, आयुष पाठक, टिक्कू तिवारी,कंचन पाण्डेय, अंकिता पाण्डेय, श्रद्धा दुबे सहित ब्राह्मण युवा आयाम के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
ब्राह्मण युवा आयाम ने पुलवामा में शहीद हुए जाबांजों को दी श्रद्धांजलि
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
रविवार, फ़रवरी 17, 2019
TCG
News
रविवार, फ़रवरी 17, 2019
