[TODAY छत्तीसगढ़] / यू तो बिलासपुर में कई संस्थानों ने खेल प्रतियोगिताओ में बच्चों से लेकर सभी उम्र के लोगो को खेल के प्रति जागरूक करने का निरन्तर प्रयास किया और करते आ रहे है परंतु खेल के मैदान में उन बच्चों को वंचित करना और फर्जीवाड़ा कर उनको प्रतियोगिता में शामिल करना जिसके वो हकदार नही हैं, ये खेल भावना के लिए बहुत ही कष्टदेय साबित हो सकती है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जो कि घोर अनिमियता को परिदृष्टित करता है।
राजा रघुराज सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर क्रिकेट टीम में आयु सीमा से अधिक उम्र के खिलाड़ी को मैच खिलाने के कारण प्रतियोगिता विवादों के दायरे में आई है जिससे बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट संघ की प्रदेश भर में फजीहत होने लगी है। आयु सीमा से अधिक उम्र के बिलासपुर टीम के खिलाड़ी एन रोहित ने बिलासपुर और कोरबा डिस्ट्रिक्ट के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच में शतक लगाकर मैच तो बिलासपुर के पक्ष में पहुंचा दिया है लेकिन उनकी उम्र ज्यादा होने से कोरबा क्रिकेट टीम के कोच मोहम्मद वसीम द्वारा आयोजक को लिखित में एन रोहित के जन्म प्रमाण पत्र को आधार बनाकर शिकायत की है, जिसमे अभी तक कोई ठोस कारवाही नही की गई है।
ज्ञात हो कि राजा रघुराज सिंह क्रिकेट स्टेडियम में इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 आयु वर्ष की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट संघ द्वारा किया जा रहा है, जहाँ प्रदेश भर के जिलो से 16 वर्ष(बालक वर्ग) आयु के खिलाड़ी अपने कौशल का परिचय दे रहें हैं। अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का नाम विनोद मेंढरकर मेमोरियल के नाम से शुरू हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 13 से 15 जनवरी को बिलासपुर और कोरबा जिले के बीच क्रिकेट मैच खेला गया था जिसमे बिलासपुर टीम कप्तान बनाये गए एन रोहित द्वारा शानदार प्रदर्शन कर कोरबा को हराकर जीत तो हासिल कर ली गई, लेकिन कप्तान की आयु प्रतियोगिता में अधिक होने की प्रामाणिकता के साथ शिकायत होने से बिलासपुर का नाम प्रदेश में बदनाम हो रहा है। प्रतियोगिता में आयु सीमा वर्ष 2003 निर्धारित की गई थी, लेकिन एन रोहित का जो जन्म प्रमाण पत्र उल्लेखित किया गया है, उसमें उनका जन्म 19 अक्टूबर 2001 दर्शाया गया है, जिससे प्रतियोगिता विवाद का रूप लेती जा रही है। शिकयायत करने वाले मोहम्मद वसीम ने यह भी बताया है कि सीएससीएस के पदाधिकारियों को अधिक उम्र के खिलाड़ियों के खेलने जानकारी होना बताया गया है, जिस कारण सही उम्र के खिलाडीयो को अपनी आयु सीमा में प्रदर्शन करने में काफी दिक्कतें आ रही है और भविष्य खराब हो रहा है।
