[TODAY छत्तीसगढ़] / "चरनी में चमका उजियारा यीशु आया है, सबसे न्यारा हमारा प्यारा यीशु आया है." क्रिसमस की आहट के साथ ही कैरल गीतों का अभ्यास शुरू हो जाता है। कल 25 दिसंबर यानि मंगलवार को क्रिसमस है। ऐसे में जहां एक तरफ घरों में लोगों ने सेलीब्रेशन की तैयारियां जोरों पर हैं वहीँ शहर के चर्च भी सज कर तैयार हैं। चारो तरफ जगमग रौशनी से जगमगाते शहर के चर्च क्रिसमस की खुशियां मनाने वालों के साथ-साथ शहर के लोगों के आकर्षण का बड़ा केंद्र रहेंगे।कई दिनों से बाज़ार में दिखाई पड़ती रौनक और ईसाई समुदाय में पर्व को मनाने के लिए की जा रही क्रिसमस की तैयारी पूरी हो चुकी है। दिसंबर के पहले संडे यानि क्रिश्चियन व्हाइट संडे से तैयारियां शुरू हो जाती हैं। बाजार में क्रिसमस कार्ड, सेंटा क्लॉज और क्रिसमस ट्री समेत केक की जमकर खरीदारी करने मसीही समुदाय के लोग पहुंचें।
जैसे बिना मिठाई हर त्योहार अधूरा लगता है वैसे ही बिना केक के क्रिसमस भी अधूरा होता है। इस बार कई दिन पहले ही लोगों ने केक की बुकिंग करा ली है। बिलासपुर जरहाभाठा के रमेश लाल का कहना है वह घर में रम केक, जिंजर वाइन, डोनल्ड, सलोनी, मीठा, नमकीन समेत कई तरह के पकवान बनवा चुके हैं। वहीं तारबाहर में रहने वाली वर्षा फ्रांसिस का कहना है की उन्होंने इस बार घर में केक नहीं बनाया, बाज़ार में उपलब्ध रम केक के अलावा कइयों पकवान खरीदकर घर लाये हैं। कल सुबह से देर शाम तक चर्च में कई कार्यक्रम हैं।