Slider

[TODAY छत्तीसगढ़] / रांग साइड में गाड़ी ड्राइव करने वालों की अब खैर नहीं। नया रायपुर इलाके में यातायात नियम तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बना ली गई है। सड़क हादसों पर लगाम के लिए यातायात पुलिस ने कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर की मदद से फुटेज निकाल ई-चालान भेजने की तैयारी कर ली है।
नया रायपुर इलाके में हाल में हुए हादसों में स्कूली बच्चों के अलावा कई बाइक सवारों की मौत हुई है। ऐसे ही हादसों पर काबू पाने की कोशिश यातायात पुलिस ने शुरू कर दी है। रांग साइड गाड़ी चलाकर खुद और दूसरों की जान खतरे में डालने वालों को ई-चालान भेजने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए नया रायपुर में बने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की मदद ली जाएगी। रांग साइड में चलने वाले वाहनों का सीसीटीवी फुटेज निकाला जाएगा। इन फुटेज की मदद से आरटीओ की वेबसाइट से वाहनों की डिटेल निकाल जाएगा। वाहन मालिकों की जानकारी निकाल उन्हें चालान भेजने की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया सभी तरह के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। जो भी वाहन चालक यातायात नियमों को तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टेफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि तेज रफ्तार और रांग साइड में गाडिय़ों को चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नियम तोड़कर वाहन चलाने वाले खुद और दूसरे के जीवन को खतरे में डालते हैं। इस संबंध में शिकायतें भी मिल रही थी। सभी लापरवाह वाहन चालकों पर कमांड एण्ड कंट्रोल रूम की मदद से नजर रखी जाएगी। चौक-चौराहों और मुख्य रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फुटेज निकालने के बाद दोषियों को घर के पते पर ई-चालान भेजा जाएगा।
[TODAY छत्तीसगढ़] / राज्य सरकार के संस्कृति और पुरातत्व विभाग तथा छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा बुधवार को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। महंत घासीदास संग्रहालय परिसर स्थित सभागृह में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के.आर. पिस्दा ने किया। 
रायपुर संभाग के कमिश्नर जी.आर.चुरेन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विनय कुमार पाठक, पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुशील त्रिवेदी, कवर्धा के वरिष्ठ कवि गणेश सोनी प्रतीक, भाषा वैज्ञानिक तथा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक डॉ. चितरंजन कर सहित वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर शर्मा और बड़ी संख्या में साहित्यकार तथा प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। के.आर पिस्दा ने  इस मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़ी राजभाषा को काम-काज की भाषा बनाने के लिए छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सबकी सहभागिता से निरंतर प्रयास करने की जरूरत है। इस दिशा में उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में अधिक से अधिक साहित्यिक रचनाओं के प्रकाशन की आवश्यकता बतायी। रायपुर संभाग के कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने कहा कि हमें अपने घर, परिवार, समाज और कार्यालयों में बोलचाल में छत्तीसगढ़ी भाषा का उपयोग करने का संकल्प लेना चाहिए। पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुशील त्रिवेदी ने कहा कि बड़े अधिकारी आम जनता से छत्तीसगढ़ी में बातचीत करें तो धीरे-धीरे काम-काज भी छत्तीसगढ़ी में प्रारंभ होगा। 
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विनय कुमार पाठक ने कहा कि छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के माध्यम से छत्तीसगढ़ी-हिन्दी और छत्तीसगढ़ी-अंग्रेजी में शब्दकोष प्रकाशित किए गए हैं। जिन्हें विश्वविद्यालयों, पुस्तकालयों में उपलब्ध कराया गया है। सरकारी काम-काज में छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए राजभाषा आयोग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन किया गया है। केन्द्र और राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में छत्तीसगढ़ी भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आयोग द्वारा राजभाषा समन्वय समिति की 149 बैठके आयोजित की गई हैं। बिलासपुर स्थित पंडित सुन्दर लाल शर्मा विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ी भाषा में पी.जी. डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि राजभाषा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 
[TODAY छत्तीसगढ़] / छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें इलाज के लिए मुंबई के बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के बाद अजीत जोगी बीते सोमवार को रायपुर से मुंबई रवाना हुए थे। संभावना जताई जा रही है की लगातार चुनाव प्रचार करने की वजह से अजीत जोगी की सेहत खराब हो गई है।  अजीत जोगी को श्वास लेने में दिक्कत होना बताया जा रहा है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के महासचिव व अजीत जोगी के करीबी अब्दुल हमीद हयात ने बताया कि उन्हें कफ फॉरमेशन की दिक्कत है इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हयात ने बताया कि धीरे-धीरे उनके सेहत में सुधार हो रहा है। अजीत जोगी 5 से 6 दिसंबर तक रायपुर वापस आ लौट आएंगे ऐसी उम्मीद हैं। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमों अजीत जोगी की पार्टी ने इस चुनावी महासमर में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया और चुनाव लड़कर सरकार बनाने का दावा किया है।  छत्तीसगढ़ में जोगी गठबंधन का प्रमुख चेहरा हैं और उन्होंने स्टार प्रचारक की भूमिका पूरे चुनाव में निभाई है।
[TODAY छत्तीसगढ़] / अयोध्या में राम मंदिर को लेकर छत्तीसगढ़ में भी बयानबाजी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और छजकाँ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने राम मंदिर मुद्दे पर भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया की भाजपा खुद नहीं चाहती अयोध्या में राम मंदिर बने। 
चुनावी महासमर में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में कई सभाएं लीं, उन्होंने हर सभा में राम मंदिर के मुद्दे पर काफी कुछ कहा। योगी ने रायपुर में बने राम मंदिर का भी चुनावी सभाओं में जमकर जिक्र किया। योगी के उन बयानों पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी देर से ही सही पर जमकर बोले। पिछले दिनों अजीत जोगी ने अनौपचारिक चर्चा में राम मंदिर पर कहा की उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक राम भक्तों की सरकार है फिर राम का मंदिर बनवाने में कहाँ अड़चन आ रही  है। उन्होंने कहा भाजपा केवल राम के नाम पर सियासत कर रही है, राम मंदिर बनाने की मंशा कभी भाजपा की रही ही नहीं। उन्होंने कहा देश में भाजपा ने केवल वोट के लिए राम का इस्तेमाल किया है।  
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com