Slider

 भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास बनाए जा रहे करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर दोनों देशों में राजनीति चल रही है. भारत में इस कॉरिडोर की नींव रखी जा चुकी है और बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी सीमा में इस कॉरिडोर की नींव रख दी . कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.
∎ मिजोरम में आज सुबह से मतदान हो रहा है जिसमें 7.70 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य में मुख्यमंत्री लल थनहवला तीसरे बार मुख्यमंत्री बनने के लिए जबकि भाजपा पूर्वोत्तर के आखिरी गढ़ में कांग्रेस को शिकस्त देने के लिए जोर आजमाइश में लगी है। 1987 में एक पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद से मिजोरम में कांग्रेस और मिजोरम नेशनल पार्टी (एमएनएफ) सत्ता में है. दिलचस्प यह है कि तब से लेकर आज तक कोई भी पार्टी राज्य में दो बार से अधिक सरकार नहीं बना सकी है। 
∎ मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 और मिजोरम की 40 सीटों पर आज मतदान जारी है। राज्य में 100 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिली हैं। भोपाल में चार इमली, शाहपुरा क्षेत्र में ईवीएम खराब होने से वोटिंग 20 मिनट देरी से शुरू हुई। साथ ही, सतना, भिंड, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, खरगोन में ईवीएम में खराबी के चलते मतदान देर से शुरू हो सका। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएल कांताराव ने कहा- कहीं पर भी मशीन खराब होती है तो हम 30 मिनट के अंदर उसे बदले देंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वोट डालने से पहले अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में नर्मदा नदी की पूजा की। उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। मध्यप्रदेश में बालाघाट की परसवाड़ा, लांजी और बैहर सीट पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम तीन बजे तक होगा। बाकी राज्य की 227 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मिजोरम में भी चार बजे तक मतदान होगा। परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।   
∎ भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल मंगलवार को संसद की स्टैंडिंग कमेटी (स्थायी समिति) के समक्ष पेश हुए और नोटबंदी तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में फंसे कर्ज (एनपीए) की स्थिति समेत अन्य मामलों के बारे में जानकारी दी. यह जानकारी सूत्रों ने दी है.इस दौरान आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने नोटबंदी को लेकर कहा कि नोटबंदी का प्रभाव क्षणिक था.  दरअसल, उर्जित पटेल को 12 नवंबर को समिति के समक्ष उपस्थित होना था.आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने कमेटी को सूचित किया कि नोटबंदी का प्रभाव क्षणिक था. हालांकि, उन्होंने किसी भी क्षेत्र के लिए क्रेडिट मानदंडों को राहत देने के बारे में बात नहीं की. इतना ही नहीं, आरबीआई गवर्नर ने RBI के सेक्शन 7 के बारे में कुछ भी नहीं बोला. पैनल में बैठे सांसदों ने आरबीआई गवर्नर से आरबीआई से जुड़े सभी चुनौतियों और विवादास्पद मुद्दों पर कई सवाल पूछे. हालांकि, उन्होंने सांसदों को आश्वासन दिया कि वह अगले 10 से 15 दिनों के भीतर लिखित में जवाब देंगे.सूत्रों ने कहा कि वित्त पर संसद की स्थायी समिति के एजेंडे में नवंबर 2016 में पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट को चलन से हटाने, आरबीआई में सुधार, बैंकों में दबाव वाली परिसंपत्तियों तथा अर्थव्यवस्था की स्थिति सूचीबद्ध है. आरबीआई गवर्नर समिति के समक्ष ऐसे समय पेश हो रहे हैं जब केंद्रीय बैंक तथा वित्त मंत्रालय के बीच कुछ मुद्दों को लेकर गहरा मतभेद है. इन मुद्दों में आरबीआई के पास पड़े आरक्षित कोष का उचित आकार क्या हो तथा लघु एवं मझोले उद्यमों के लिये कर्ज के नियमोंमें ढील के मामले शामिल हैं.
∎ दुनिया की नजरों में भारत के साथ संबंधों को सामान्य बनाने की कोशिशों में जुटा पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर से मिले मौके को भुनाने में पीछे नहीं रहना चाहता। कुछ इसी कड़ी में पाकिस्तान ने सिख तीर्थस्थलों के पास तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने का एलान किया है, जिसमें करतारपुर में रेलवे स्टेशन और होटलों के लिए जमीन मुहैया कराना शामिल है। एक अखबार के मुताबिक पाकिस्तान के संघीय रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा है कि सरकार करतारपुर में रेलवे स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध कराएगी। उन्होंने यह भी बताया कि करतारपुर, ननकाना साहिब और नरोवल में फाइव स्टार होटलों निर्माण के लिए सरकार सिख संगठनों को जमीन मुहैया कराई जाएगी। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 549वें प्रकटोत्सव पर आयोजित समारोह में शामिल होने के बाद लाहौर रवाना हो रहे सिख तीर्थयात्रियों की विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद अहमद पत्रकारों से बात कर रहे थे। अहमद ने बताया कि पाकिस्तान रेलवे (पीआर) ने होटलों के निर्माण के लिए करतारपुर और ननकाना साहिब में 10-10 एकड़ और नरोवल में 5 एकड़ जमीन सिख संगठनों को देने का प्रस्ताव किया है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने यह भी बताया है कि करतारपुर और ननकाना साहिब के बीच ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। 
∎ उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक गांव में भीड़ ने कथित तौर पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वारदात के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद है. लेकिन पुलिस वहां तमाशबीन बनकर खड़ी रही. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजेंद्र नाम के युवक का दूसरे पक्ष के लोगों से किसी बात को लेकर सोमवार को झगड़ा हो गया था. इसके बाद गुस्साए लोगों ने उस पर लाठी से हमला कर दिया. पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली, वह मौके पर पहुंच गई. उसके बाद पुलिस ने जख्मी राजेंद्र को अपने वाहन में डाल दिया. लेकिन हमलावर उसे छोड़ने को तैयार नहीं थे. भीड़ में शामिल एक युवक उस पर तब तक हमला करता रहा. जब तक वह बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर नहीं गिर गया. इन सबके दौरान पुलिस ने कुछ नहीं किया, वह केवल तमाशबीन बनी रही. 
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com