O राजनाथ, रमन और योगी की सभा -
मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, केन्द्रीय गृहमत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कल 18 नवंबर को बिलासपुर जिले में विभिन्न चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा कार्यालय से जारी मीडिया ब्रीफ में बताया गया है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह दोपहर डेढ़ बजे तखतपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सवन्नी ने बताया कि योगी आदित्यनाथ पत्रकारों से चर्चा के बाद हेलीकाप्टर से भटगांव, बिरगांव, बेमेतरा, भाटापारा पहुंचकर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 18 नवंबर को दोपहर डेढ़ बजे तखतपुर में तखतपुर विधानसभा प्रत्याशी हर्षिता पाण्डेय के लिए सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 18 नवंबर रविवार को दोपहर 12 बजे कोटा विधानसभा क्षेत्र के करगीकला में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद साढ़े बारह बजे बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंघरी के लिए प्रस्थान करेंगे। सिंघरी बेलतरा में जनसभा को संबोधित करने के बाद डॉ.रमन सिंंह पामगढ़ के राहौद के लिए रवाना होंगे।
O अन्बल्गन होंगे जनसंपर्क आयुक्त -
छत्तीसगढ़ के नये जनसंपर्क आयुक्त अन्बल्गन पी होंगे। चीफ सिकरेट्री अजय सिंह ने आज ये आदेश जारी कर दिया । राजेश टोप्पो को विशेष सचिव मंत्रालय बनाया गया है। राजेश टोप्पो 2005 बैच के आईएएस हैं। वो तीन साल से जनसंपर्क में पोस्टेड थे। डायरेक्टर जनसंपर्क के बाद हाल ही में उन्हें कमिश्नर जनसंपर्क का चार्ज दिया गया था। वहीं अनबल्गन पी 2004 बैच के आईएएस हैं। अभी वो स्वतंत्र प्रभार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक राज्य विपणन संघ मर्यादित रायपुर पदस्थ थे।
O मैं मृत्यु पसंद करुंगा लेकिन -
राजनीति में कुछ भी सम्भव है इस बयान पर एक बार फिर चर्चा हुई, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजित जोगी ने आवश्यकता पड़ने पर भाजपा से गठबंधन के प्रचारित बयान से आज पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने धार्मिक ग्रंथों को समक्ष रखते हुए इस बात को बड़ी ही दमदारी से कहा की कुछ भी हो वे भाजपा के साथ नहीं जायेंगे। अजीत जोगी ने शनिवार को अपने निवास पर पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा की कल उनके एक ब्यान को बड़े ही प्रायोजित तरीके से पेश किया गया जिसमें कहीं कोई सच्चाई नहीं थी। अजीत जोगी ने कहा भाजपा से गठबंधन की बात प्रायोजित षड्यंत्र है, जो भ्रम फैलाने के लिए कही जा रही है। उन्होंने यहां तक कह दिया की 'चाहे कोई मुझे सूली पर चढ़ा दें, मैं मृत्यु पसंद करुंगा लेकिन भाजपा के समर्थन में नही जाऊंगा' ! उन्होंने बड़े ही विश्वास के साथ कहा है की छत्तीसगढ़ में हम अपने दम पर सरकार बनाने जा रहें हैं।
O जग्गी ने थामा कांग्रेस का हाथ -
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ में एक बड़ा झटका लगा है. छत्तीसगढ़ में पार्टी के प्रमुख सतीश जग्गी ने डेढ़ दशक से ज्यादा पुरानी पार्टी को छोड़ते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. सतीश जग्गी ने शनिवार सुबह अंबिकापुर में राहुल गांधी के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद जब अजीत जोगी को मुख्यमंत्री बनाया गया था उसके कुछ दिनों बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्या चरण शुक्ल ने कांग्रेस छोड़ कर शरद पवार की पार्टी एनसीपी में प्रवेश कर लिया था. सतीश जग्गी के पिता रामावतार जग्गी एनसीपी में कोषाध्यक्ष थे लेकिन 4 जून 2003 को रामावतार जग्गी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. उधर वीसी शुक्ल ने भी चुनाव के बाद एनसीपी को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम लिया था. शुक्ल के एनसीपी छोड़ने के बाद शरद पवार ने पार्टी की कमान सतीश जग्गी को सौंपी थी. सतीश जग्गी के नेतृत्व में एनसीपी ने 2008 और 2013 का चुनाव लड़ा था. 2003 में एनसीपी की वजह से ही कांग्रेस के हाथ से सत्ता की कमान निकल कर भाजपा के हाथ में आ गई थी. 2008 और 2013 में सतीश जग्गी के नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव लड़ा था.
O पत्रिका के खिलाफ कोर्ट जायेंगे -
रायगढ़ के प्रख्यात सामाजिक आरटीआई कार्यकर्ता गोल्डन ग्रीन मैन अवार्ड से सम्मानित रमेश अग्रवाल ने राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र दैनिक पत्रिका के छपे एक लेख पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि किसी विशेष राजनीतिक पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाया गया है। बिना किसी तथ्यों के समाचार छापा गया और इसके लिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।
O टोप्पों को जनसंपर्क आयुक्त पद से हटाना पर्याप्त नहीं -
चुनाव आयोग द्वारा जनसंपर्क आयुक्त राजेश टोप्पों को पद से हटाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की शिकायत को सही और गंभीर मानकर चुनाव आयोग ने यह कार्यवाही की है। जनसंपर्क आयुक्त राजेश टोप्पों को पद से हटा देना ही पर्याप्त नहीं है, उनके खिलाफ विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ षड़यंत्र करने के लिये एफआईआर दर्ज हो और उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिये।
O वो केवल रमन को हटाना चाहते हैं -
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए तूफानी जनसंपर्क के दौरान अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के बलौदा में भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह के लिए जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि सौरभ को दिया गया एक-एक वोट डॉ. रमन सिंह के लिए वह आशीर्वाद होगा जिसकी ताकत से भाजपा लगातार चौथी बार सरकार बनाएगी और चौगुनी रफ्तार से इस क्षेत्र सहित पूरे छत्तीसगढ़ का विकास होगा। डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हए कहा कि उनका एकसूत्रीय कार्यक्रम है- रमन हटाओं। उनके पास न नीति हैं, न नीयत हैं और न ही नेता हैं।
देश और दुनिया के इतिहास में आज 17 नवम्बर के दिन कई घटनाएं हुईं - 1869: दस साल के निर्माण कार्य के बाद स्वेज नहर को यातायात के लिए खोल दिया गया. यह नहर यूरोप को एशिया से जोड़ता है.
1928: स्वतंत्रता सेनानियों में शुमार और पंजाबी लेखक लाला लाजपत राय शहीद हुए थे.
1939: नाजियों ने प्राग यूनिवर्सिटी में दाखिल होकर छात्रों को मौत के घाट उतार दिया था. उन बच्चों की याद में 17 नवंबर के दिन इंटरनेशनल स्टूडेंट डे मनाया जाता है.
1986: इसी दिन फ़्रांसीसी कार कंपनी रेनॉ के प्रमुख ज्यॉर्जिस बेस की पेरिस में हत्या कर दी गई थी. उनके हत्यारे एक मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने उनके घर के सामने ही उन पर गोलियां चलाईं.
1997: दक्षिणी मिस्र में 68 विदेशी सैलानी तब मारे गए जब चरमपंथियों ने सैलानियों की बस पर हमला किया.
2012: कार्टून के स्केच से लेकर सियासत के मैदान में अपनी सशक्त पहचान बनाने वाले शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का निधन हुआ था.