[TODAY छत्तीसगढ़ ] / शारदीय नवरात्रि में शक्ति के उपासकों ने बड़ी ही आस्था के साथ जगत जननी माँ जगदम्बा की आराधना की। इन नौ दिन शहर से लेकर गाँव तक माता की भक्ति का शोर सुनाई पड़ता रहा। जगह जगह आकर्षक पंडाल सजाये गए जिसमें माता दुर्गा की स्थापना की गई। कई दुर्गा पंडालों में झाकियां भी बनाई गईं थी जिसका आनंद हजारों लोगों द्वारा उठाया गया। इधर विजयादशमी के बाद माता दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरू हुआ जो अब भी जारी है। शहर से लेकर गाँव, कस्बे तक की कुछ दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की तस्वीरें मेरे कैमरे में समाई हैं। आप भी देखिये उन 28 तस्वीरों को जिसमें माता की भक्ति का हर रंग दिखाई पडेगा।
