कोदागांव चौक के समीप चारों युवक मॉर्निंग वॉक पर निकले थे वही अंतागढ़ माइंस की ओर से आ रही एक ट्रक ओवरटेक करते हुए इन्हें कुचल कर तेज रफ्तार से निकल गई । इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और सड़क पर चक्का जाम कर दिया था। घटनास्थल पर ही एक सवारी बस चक्का लोगों की भीड़ को देखते हुए रुकी थी। इसी दौरान बस को पीछे करने परिचालक बस के पीछे गया था, बस रिवर्स हुई तो वह भी बस से कुचला गया इस तरह 5 लोगों की मौत हो गई घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है । आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है अभी तक ट्रक नहीं पकड़ाया है । जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है।
सुबह-सुबह टहलने निकले चार लड़कों को ट्रक ने रौंदा, हादसे में पांच लोगों की मौत
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
शुक्रवार, जुलाई 23, 2021
TCG
News
शुक्रवार, जुलाई 23, 2021
TODAY छत्तीसगढ़ / कांकेर / आज मॉर्निंग वॉक पर निकले चार युवकों को एक ट्रक ने कुचल दिया। जिससे इनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना बस को पीछे करने परिचालक बस के पीछे गया था इसी दौरान बस रिवर्स हुई तो वह भी बस से कुचला गया इस तरह 5 लोगों की मौत हो गई। घटना ग्राम देवरी के पास की है।

