Slider

जनता के मन में पुलिस के लिए सम्मान हो - गृहमंत्री


TODAY छत्तीसगढ़  / छत्तीसगढ़ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंगलवार को पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले के कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। मंत्री साहू ने कहा कि पुलिस विभाग  की कार्य शैली ऐसी होनी चाहिए कि जनता के मन में पुलिस के लिए सम्मान हो और अपराधियों के मन में पुलिस के लिए भय हो। उन्होंने अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिसबल को सजग होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुट जाए तो अपराधों की गुत्थी आसानी से सुलझायी जा सकती है। इसके साथ ही जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ता है। पुलिस का व्यवहार आम नागरिकों से सम्मानजनक और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में पुलिस विभाग की बेहद अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों में बलवृद्धि एवं बलों की क्षमता के विकास हेतु शासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें -
बैठक में कलेक्टर श्री डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने जिले में कानून व्यवस्था एवं अपराधों पर नियंत्रण के लिए किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने बताया कि स्पन्दन कार्यक्रम के तहत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के तनाव को कम करने के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को योग अभ्यास कराया जा रहा है व प्रतिदिन खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है।
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com