[TODAY छत्तीसगढ़] / कलश फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म 'सुपर हीरो भईंसा' का पोस्टर रिलीज किया गया इस फ़िल्म का निर्देशन कैलाश जानवावाला ने किया है. वही फ़िल्म के निर्माता पवन गांधी है इस फ़िल्म की पटकथा कैलाश जानवावाला ने लिखी है. पवन गांधी और प्रीति माहेश्वरी इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. पवन गान्धी की ये पहली छत्तीसगढ़ी फ़िल्म है पवन गांधी की आने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुपर हीरो भईंसा’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज हुए इस पोस्टर में पवन गांधी प्रीति माहेश्वरी इसके साथ ही पोस्टर में लीजेंड एक्टर रजनीश झांझी नजर आ रहे है,रिलीज डेट का नहीं हुआ है खुलासा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सुपर हीरो भईंसा फ़िल्म के प्रोड्यूसर पवन गांधी और डायरेक्टर कैलाश जानवावाला ने इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा अब तक नहीं किया गया है. लेकिन ये जानकारी सामने आ रही है कि ये फिल्म इसी साल जून या जुलाई में रिलीज की जा सकती है.
छत्तीसगढ़ी फिल्म 'सुपर हीरो भईंसा' का पोस्टर रिलीज
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
मंगलवार, अप्रैल 23, 2019
TCG
News
मंगलवार, अप्रैल 23, 2019

