Slider

[TODAY छत्तीसगढ़] / छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कल बुधवार 28 नवम्बर को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर में प्रदेश कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों सहित 90 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की बैठक लेंगे। बैठक में सभी 90 सीटों के प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा सीट की रिपोर्ट प्रदेश प्रभारी के समक्ष रखेंगे, साथ ही भीतरघात करने वाले कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के संबंध में भी विस्तार से चर्चा होगी।  
  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद कल प्रदेश के कांग्रेसी एक साथ बैठेंगे। इसमें संगठन के पदाधिकारी और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे पार्टी के सदस्य शामिल होंगे। चुनाव परिणाम आने से पहले चुनावी अभियान की जानकारी लेकर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को अवगत कराएंगे। छत्तीसगढ़ में दो चरण में सम्पन्न हुए मतदान के बाद मिल रही प्रतिक्रया और रुझान से कांग्रेस जन आश्वस्त हैं की इस बार जनादेश उनके पक्ष में आएगा। मतदान के बाद से ही लगातार आते बयान और कांग्रेस पदाधिकारियों का आत्मविश्वास दिल्ली तक सन्देश पहुंचा चुका है की राज्य में इस बार बदलाव  हो रहा है और कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है। कल की बैठक में इन तमाम कयासों के तथ्य और आधार को प्रदेश प्रभारी जानने की कोशिश करेंगे। बैठक में विधानसभावार प्रत्याशी तैयार किया हुआ अपना खाका पेश करेंगे साथ ही प्रत्येक विधानसभा में भीतरघातियों के संबंध में भी जानकारिया जुटाई जाएँगी।   

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com