छत्तीसगढ़ में जोगी शासनकाल में सिंचाई मंत्री रहे शक्राजीत नायक की कोरोना से मौत, उनका पिछले कई दिन से अस्पताल में उपचार चल रहा था। * पिछले 24 घंटे के अंदर भारत में कोरोना के 1.73 लाख नए केस, 45 दिन बाद सबसे कम लेकिन मौतें 3500 पार * हादसा : अलीगढ़ में जहरीली शराब ने ली 28 लोगों की जान, कइयों की हालत नाजुक * पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अल्पन बंदोपाध्याय का तबादला कर दिया गया है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने पश्चिम बंगाल सरकार को पत्र भेजकर कहा है कि बंदोपाध्याय को कार्यमुक्त किया जाए. पत्र के मुताबिक, उन्हें 31 मई तक दिल्ली में विभाग को रिपोर्ट करना होगा. केंद्र ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब शुक्रवार को पीएम मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक को लेकर विवाद खड़ा हो गया था.
सत्यप्रकाश पांडेय
todaychhattisgarh
News
सोमवार, दिसंबर 11, 2017