TODAY छत्तीसगढ़ / अमलेश्वर के तीन युवकों ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए कल खारून में डूब रहे दो महीने के एक बच्चे की जान बचाई। एक महिला ने अपने पति के साथ विवाद करते हुए महादेव घाट पुल से उसे बहती नदी में फेंक दिया था, जिस पर इन तीन युवाओं की नजर पड़ी थी। एसएसपी आरिफ शेख ने नदी में छलांग लगाकर बच्चे की जान बचाने वाले तीनों युवकों को सम्मानित किया है। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
सम्मानित होने वाले युवकों में राकेश देशलहरे (23), पल्लव देवांगन (19) व प्रवीण सारंग शामिल हैं। इन तीनों युवकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर आमलेश्वर के द्वारा तुरंत नदी में खुद कर बच्चे को सही सलामत बाहर निकाल कर उसे अस्पताल पहुंचाया। सम्मान करते समय एएसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, एएसपी क्राइम पंकज चंद्रा, सीएसपी पुरानी बस्ती कृष्ण कुमार पटेल, डीडी नगर टीआई मंजूलता राठौर उपस्थित थे।
सम्मानित होने वाले युवकों में राकेश देशलहरे (23), पल्लव देवांगन (19) व प्रवीण सारंग शामिल हैं। इन तीनों युवकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर आमलेश्वर के द्वारा तुरंत नदी में खुद कर बच्चे को सही सलामत बाहर निकाल कर उसे अस्पताल पहुंचाया। सम्मान करते समय एएसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, एएसपी क्राइम पंकज चंद्रा, सीएसपी पुरानी बस्ती कृष्ण कुमार पटेल, डीडी नगर टीआई मंजूलता राठौर उपस्थित थे।
